शुक्रवार, 5 जनवरी 2018

विंडोज पर स्क्रीनशॉट कैसे ले 

कंप्यूटर स्क्रीन पर आये किसी भी मैसेज को सेव करने के लिया आप उसका स्क्रीनशॉट ले सकते है और सेव कर सकते है ताकि उसको बाद में देखा जा सके और उसके बारे में जान सके या किसी से पूछा जा सके की भई यह किस प्रकार का मैसेज आ रहा है 
तो कंप्यूटर पर स्क्रीनशोर्ट कैसे लेते है :-
               कीबोर्ड पर PrtSc SysRq है जिसे क्लिक करने पर आपके कंप्यूटर के स्क्रीन पर जो भी ओपन है उसकी कॉपी हो जाती है यानि की आपकी स्क्रीन पर जो भी दिख रहा है वह कॉपी हो जाता है

How To Screenshot On Windows



Back to Top

Hindi Online Guide

पुस्तकालय

लोकप्रिय पोस्ट