रविवार, 12 मार्च 2017

Jharkhand Bhumi Jankari

आज की पोस्ट उन लोगो के लिए है जो झारखण्ड में रहते है और उन को अपनी जमीन के बारे में जानना है अपने जमीन का खतियान देखना है और  कितना लगान बाकि है दोस्तों झारखण्ड सरकार ने कुछ महीने पहले एक सेवा ऑनलाइन किया है जिसे झारभूमि का नाम दिया है इस साइट पर आप अपने भूमि का ऑनलाइन रसीद कटा सकते है और अपने भूमि का विवरण पता कर सकते है 

लेकिन अभी भी इस में कुछ खामी है जिसे जल्द पूरा किया जाऐगा तो दोस्तों अब हम जानते है की हमारी भूमि का  विवरण ऑनलाइन हो गया है पर हम इसे कैसे यूज़ करे चलिए जानते है 

Jharkhand Bhumi Jankari 


आप गूगल में सर्च बॉक्स पर http://jharbhoomi.nic.in/jhrlrmsmis टाइप करे और इस के साइट पर आए या आप इस लिंक को क्लिक कर सकते है यहाँ आप को खाता एवं रजिस्टर-II देखें पर क्लिक करना है  

jharkhand bhumi jankari




अब आप को एक फ्रॉम मिलेगा जसे भरना है आप को खतियान के विवरण जानना है तो आप खतियान के पॉइन्ट पर क्लिक करे 
खतियान में अगर किसी तरह की गलती होती है तो आप अपने सही कागज अपने ब्लॉक के कर्मचारी को दिखा कर खतियान सुधार कर सकते है 

jharkhand bhumi jankari

फिर अपने जिला चुने अपने अंचल नाम यानि आप का ब्लॉक चुने 
फिर अपने हल्का नाम चुने इस में आप को यह दिक्त हो सकती है की आप का हल्का नंबर क्या है तो आप अपने ब्लॉक के कर्मचारी से पता कर सकते है आप के गॉव का हल्का नंबर क्या है
 आप को अपने कार्मचारी से मिलने में दिक्त हो रही है तो आप एक काम करे आप हर एक हल्का नंबर को चुन कर देखे आप का गॉव कितने नंबर पर है
 उस के लिए आप एक हल्का नंबर चुने फिर मौज नाम पर क्लिक करे मौज नाम पर आपका गॉव दिखता है तो आपका हल्का नंबर वही है 

फिर आप अपना खाता नंबर चुने और जमीन की किस्म चुने जमीन की किस्म में भी आप को नहीं समझ आ रहा है तो आप हल्का नंबर की तरह इसे भी एक एक कर के चेक कर सकते है की आपकी जमीन कौन सी है

 जमीन की किस्म चुन कर खतियान पर क्लिक करे आप को एक नई टैब पर आप की खतियान दिखा जाऐगा आप चाहे तो इसे प्रिंट भी कर सकते है 
प्रिंट करने के लिए आपको अपने कीबोर्ड से CTRL + P  बटन दबाना होगा जिससे आप का खतियान प्रिंट होने का विंडो आपने हो जाऐगा आप चाहे तो इसे सेव भी कर सकते है 

उमीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आए और काम भी आए 
आप को मेरी यह ब्लॉग कैसा लगा कमेंट में हमे बताए 
यह भी पढें : online aadhar card correction
                   jharkhand road tax in hindi  

5 टिप्‍पणियां:

Back to Top

Hindi Online Guide

पुस्तकालय

लोकप्रिय पोस्ट