इंडने गैस सब्सिडी चेक स्टेटस ऑनलाइन
Indane Gas Subsidy Check Status Online
इंडने गैस या किसी और गैस कम्पनी पर अपने सब्सिडी पाने के लिए अप्लाई किया है और आप को उसका स्टेटस जानना है तो आप ऑनलाइन भी पता कर सकते है यह आप खुद पता कर सकते है
आप सब्सिडी पहले से लेते आ रहे है पर अब नहीं मिल रहा है और आप जानना चाहते है की यह क्यों हो रहा है क्या आप का सब्सिडी किसी और अकाउंट में जा रहा जिस में आपका आधार कार्ड लिंक है या किसी दूसरे के अकाउंट में जा रहा है
इन सभी बातो को आप गैस एजेन्सी के पास से भी जान सकते है और अगर आप को अपने काम से फुर्सत नहीं है तो आप ऑनलाइन पता कर सकते है
सबसे पहले आप गूगल में MY LPG GAS टाइप करे गूगल के पहले नंबर पर आपको माय एलपीजी डॉट इन देखेगी उस पर क्लिक कर दे और उसके होम पर आ जायें या आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है
यहाँ आप को इंडने गैस की जो इमेज दिखा रहा है उस पर क्लिक करना है
इस पर क्लिक करने पर आप इंडने गैस के होम पेज पर आ जायेंगे जहाँ आप को Give Your Feedback Online पर क्लिक करना है
गिव योर फीडबैक ऑनलाइन पर क्लिक करने पर आप को एक फ्रॉम मिलता है उस को भरना है
इस में आप को 1. Are You a Indane Consumer पर यस करना है
2. State
3. District
4. Distributor इस में आपको अपने गैस एजेंसी को चुनना है यानि जहाँ से आप गैस लेते हो या जहाँ से आपका गैस आता है
5. Consumer No अपना कंस्यूमर नंबर
6. Feedback Type में Query को चुने
और इसके बाद Submit पर क्लिक कर दे आपको सारी जानकारी मिल जाऐगी
यहाँ आपको कंस्यूमर सीडिंग डिटेल्स पर पता चल जाऐगा की आपका किस बैंक अकाउंट में सब्सिडी आ रहा
यह आप का है या दूसरे का है
इस इमेज में No दिखा रहा है इसका मतलब यह किसी बैंक से लिंक नहीं है
अगर आप का भी इसी तरह है तो आप का भी किसी बैंक से लिंक नहीं है आप लिंक करा सकते है
इंडने की तरह ही बाकी सब में Feedback your online पर क्लिक करके और फ्रॉम भर कर Hp और Bharatgas का स्टेटस जान सकते है
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें