शुक्रवार, 5 जनवरी 2018

विंडोज पर स्क्रीनशॉट कैसे ले 

कंप्यूटर स्क्रीन पर आये किसी भी मैसेज को सेव करने के लिया आप उसका स्क्रीनशॉट ले सकते है और सेव कर सकते है ताकि उसको बाद में देखा जा सके और उसके बारे में जान सके या किसी से पूछा जा सके की भई यह किस प्रकार का मैसेज आ रहा है 
तो कंप्यूटर पर स्क्रीनशोर्ट कैसे लेते है :-
               कीबोर्ड पर PrtSc SysRq है जिसे क्लिक करने पर आपके कंप्यूटर के स्क्रीन पर जो भी ओपन है उसकी कॉपी हो जाती है यानि की आपकी स्क्रीन पर जो भी दिख रहा है वह कॉपी हो जाता है

How To Screenshot On Windows



स्क्रीनशोर्ट तो हो गया इसको सेव करने के लिए पेंट को ओपन करेंगे  इसको ओपन करने के लिए Start बटन पर क्लिक करेंगे - All Program पर  - Accessories पर Paint पर क्लिक कर  ओपन करेंगे 

How To Screenshot On Windows

ओपन करने के बाद कीबोर्ड पर Ctrl + V दबाऐ 
Ctrl + V दबाने से आपकी स्क्रीनशोर्ट पेस्ट हो जाऐगी  जिसे आप सेव कर सकते है सेव करने के लिए Home के ऑप्सन के पास एक और ऑप्सन है चार पॉइंट का उस पर क्लिक करे फिर Save As पर क्लिक करे और JPEG सेलेक्ट करके सेव कर ले 

How To Screenshot On Windows

या आप दूसरे तरीके से भी स्क्रीनशोर्ट ले सकते है और सेव कर सकते  आप start बटन क्लिक करे और सर्च पर क्लिक करे और Snipping Tool टाइप करे और स्निप्पिंग टूल को सेलेक्ट करे सेलेक्ट करने पर यह ओपन हो जएगा फिर आप जहां से जहां तक सेलेक्ट करेंगे वहां तक सेव करने का ऑप्सन ओपन हो जएगा आप उसे सेव कर सकते है 

How To Screenshot On Windows



0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Back to Top

Hindi Online Guide

पुस्तकालय

लोकप्रिय पोस्ट