कैसे माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड में हिंदी टाइपिंग करते है
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड ऑफिस के लिए एक बहुत ही उपयोगी सॉफ्टवेर है इस का इस्तेमाल कर आप ऑफिस के सरे काम कर सकते है और इस को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है तो माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड में हिंदी टाइपिंग कैसे करते है चलिए जानते है
सबसे पहले आप स्टार्ट बटन (Start) पर क्लिक करे और फिर आल प्रोग्राम (All Program) पर क्लिक करे यहाँ आप Microsoft Office का फोल्डर खोज कर क्लिक करे फिर Microsoft Office Word 2007, 2010 जो भी हो उसे खोजे और उस पर क्लिक करके ओपन करे
यहाँ आप Home पर क्लिक रखिये अब आप को हिंदी फॉन्ट को चुन न है उस के लिया पहले आप को हिंदी फॉन्ट को इनस्टॉल कर न होगा अगर आप को नहीं पता की हिंदी फॉन्ट कैसे इनस्टॉल करते है तो आप इस लिंक पर क्लिक कर जान सकते है की माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड में हिंदी फॉन्ट कैसे इनस्टॉल करते है
यहाँ आप को Kruti Dev 010 को सेलेक्ट करना है
अब आप हिंदी टाइपिंग कर सकते है माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड में
अगर आप को नहीं पता की माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड के लिए हिंदी फॉण्ट कैसे इनस्टॉल और डाउनलोड किया जाता है तो इस लिंक पर क्लिक करे
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें