Link Aadhaar To Pan
लिंक आधार टू पैन कार्ड इन हिंदी
आज की पोस्ट उन लोगो के लिए है जिनको अपनी आधार कार्ड को पैन कार्ड से जोड़ना है या उनको आधार कार्ड से लिंक करना है दोस्तों वैसे तो सरकार ने पहले से ही आधार को पैन कार्ड से जोड़ने के लिया वेबसाइट दे दिये है पर अब आधार को पैन कार्ड से जोड़ना अनिवार्य कर दिया गया है तो अब आपको आधार से पैन कार्ड को लिंक करना जरुरी है नहीं तो उन लोगो को परेशानी हो सकती जो सर्विस में जॉब करते है या इनकम टैक्स भरते है उनको पहले अपनी आधार कार्ड को पैन कार्ड से जोड़ना होगा तब वो इनकम टैक्स भर सकते है
Link Aadhaar To Pan
आधार कार्ड को पैन कार्ड से जोड़ने के लिए पहले आपको इनकम टैक्स के वेबसईट पर जाना होगा जिसका लिंक यहाँ है : - Incometaxindiaefiling.gov.in इसे आप गूगल पर भी सर्च कर सकते है
आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने के लिए आधार और पैन कार्ड पर नाम, जन्म दिन, पिता का नाम सभी एक सी होनी चाहिए तभी आधार कार्ड और पैन कार्ड से लिंक होगी
INCOME TAX INDIA E - FILING gov.in पर क्लिक करने पर आप इनकम टैक्स के वेबसइट पर आ जाते है जहां आप अपना आधार पैन से जोड़ सकते है
यहाँ Services नाम की एक कैटेगरी होगी जिसमे आधार कार्ड लिंक का ओपसन होगा उसपर क्लिक करे
यहाँ आप को अपनी पैन कार्ड नंबर ,अपनी आधार कार्ड नंबर ,अपना नाम , इमेज कोड को डालना है और सबमिट करना है यहाँ एक ओपसन है I Have Only Year of Birth In Aadhaar Card इस पर क्लिक कर दे
इस फ्रॉम को भरने के बाद ( Link Aadhaar) लिंक आधार पर क्लिक कर दे अगर आपका पैन और आधार कार्ड की नाम पता सही होगी यानि के एक जैसी होगी तो आपका आधार लिंक हो जाऐगा
इस इमेज पर पहले से लिंक का मैसेज आ रहा है पर आपका successful link का मैसेज आयेगा
आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने के लिए आधार और पैन कार्ड पर नाम, जन्म दिन, पिता का नाम सभी एक सी होनी चाहिए तभी आधार कार्ड और पैन कार्ड से लिंक होगी
INCOME TAX INDIA E - FILING gov.in पर क्लिक करने पर आप इनकम टैक्स के वेबसइट पर आ जाते है जहां आप अपना आधार पैन से जोड़ सकते है
यहाँ Services नाम की एक कैटेगरी होगी जिसमे आधार कार्ड लिंक का ओपसन होगा उसपर क्लिक करे
यहाँ आप को अपनी पैन कार्ड नंबर ,अपनी आधार कार्ड नंबर ,अपना नाम , इमेज कोड को डालना है और सबमिट करना है यहाँ एक ओपसन है I Have Only Year of Birth In Aadhaar Card इस पर क्लिक कर दे
इस फ्रॉम को भरने के बाद ( Link Aadhaar) लिंक आधार पर क्लिक कर दे अगर आपका पैन और आधार कार्ड की नाम पता सही होगी यानि के एक जैसी होगी तो आपका आधार लिंक हो जाऐगा
इस इमेज पर पहले से लिंक का मैसेज आ रहा है पर आपका successful link का मैसेज आयेगा
Asgar card chaik kaise Karen
जवाब देंहटाएं