क्रोम रेमेम्बेर पासवर्ड (Chrome Remember Password)
View Saved Password
जब आप किसी साइट पर लॉगिन होते है तो आपसे पासवर्ड रेमेम्बेर के लिए पूछा जाता है अगर आप रेमेम्बेर पर क्लिक करते है तो क्रोम ब्राउज़र में आपकी id और password सेव हो जाती है
पासवर्ड सेव होने पर जब भी आप उस साइट पर जाते है तो वह अपने लॉगिन हो जाती है
और आप नहीं चाहते की आपकी गैरहाजरी यानि जब आप नहीं हो तो आपकी कंप्यूटर ओपन कर आपकी फेसबुक, जीमेल और दूसरी साइट को यूज करे
आप चाहते है की सेव पासवर्ड रिमूव कर दिया जाया ताकि कोई यूज न करे
सबसे पहले आप क्रोम ओपन करे यहाँ दहिने तरफ Customize And Control Google Chrome का ऑप्सन होगा उस पर क्लिक करे
कस्टमाइज़ एंड कण्ट्रोल गूगल क्रोम पर क्लिक करने के बाद Setting पर क्लिक करे
सेटिंग पर क्लिक करने के बाद Advanced पर क्लिक करे यह ऑप्सन नीचे की तरफ़ होगी अगर यह ऑप्सन नहीं मिलती है तो आप Passwords And Forms को खोजे या Manage Password खोजे
एडवांस्ड पर क्लिक करने के बाद नीचे की तरफ जाए यहाँ आप को एक लाइन मिलिगे passwords and forms का इसके पॉइन्ट पर क्लिक करे
इस पर क्लिक करने पर आपको दिख जएगा की किस किस साइट पर आपकी पासवर्ड सेव है उस को रिमूव कर ले
रिमूव करने के लिए तीन पॉइन्ट पर क्लिक करे और Remove पर क्लिक कर दे आप की पासवर्ड रिमूव हो जयेगी
यह भी पढ़े : - View Save Password
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें