रविवार, 30 जुलाई 2017

भूमि रिकॉर्ड झारखण्ड 

ऑनलाइन जमीन की रसीद कैसे कटे ? 

जी है अब आप अपने जमीन की रसीद ऑनलाइन कटा सकते है झारखण्ड सरकार ने ऑनलाइन रसीद काटने की वेबसाइट तैयार कर लिया है अब आप घर बैठे ही अपने जमीन की रसीद कटा सकते है

ऑनलाइन रसीद कटाने के लिया आप को झार भूमि नाम की सरकारी वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ आप रसीद कटा सकते है 

सबसे पहले आप गूगल पर land record jharkhand  टाइप करके सर्च करे और झार भूमि की वेबसाइट पर जाऐ ( आप इस लिंक पर क्लिक कर भी वेबसाइट पर आ सकते है )

 वेबसाइट पर आने के बाद आप होम पर क्लिक करे 

Land Record Jharkhand


 होम पर क्लिक करने के बाद आप ऑनलाइन लगन पर क्लिक करे 

Land Record Jharkhand
 ऑनलाइन लगन पर क्लिक करने के बाद बकाया देखें पर क्लिक करे

Land Record Jharkhand
 बकाया देखें पर क्लिक करने पर आप को एक फॉर्म मिलेगा उस फॉर्म को भरना है इसमें आप को अपनी जिला का नाम, अंचल नाम, हल्का नाम, मौजा नाम
अंचल यानि ब्लॉक का नाम
हल्का नाम यानि की आप के ब्लॉक के कर्मचरी का या ब्लॉक का नंबर
 वह कितने नंबर पर आता है 
अगर इसमें आप को परेशानी हो रही है तो आप सभी हल्का नंबर पर क्लिक कर के देखें की आप का मौजा यानि गाँव का नाम आता है या नहीं 
मौजा यानि गाँव का नाम मिलने के बाद आप को अपना खाता संख्या डालना है बाकी के सभी ऑप्शन को छोड़ कर खोजे पर क्लिक करना है 

Land Record Jharkhand

खोजे पर क्लिक करने पर भी आप का खाता संख्या नहीं आता है तो आप को अपने प्लॉट नंबर डालकर खोजना होगा 
इससे भी नहीं मिलने पर पुराने रसीद देखें जिस पर एक volume no. होगा जो IV/30 इस प्रकार होगा
 यही ही नहीं होगा अलग होगा
 उस नंबर को भाग वर्तमान पर IV तथा पृष्ट संख्या वर्तमान पर 30 डालकर खोजे पर क्लिक करे तब आपका खाता संख्या आपका नाम सब आ जाऐगा फिर आप देखे पर क्लिक करे 

Land Record Jharkhand
 
 देखे पर क्लिक करने पर आपकी सारी जानकारी आ जाऐगी पूरी जानकारी सही होने पर आप बकाया देखें पर क्लिक करे

Land Record Jharkhand

बकाया की जानकारी आपको मिल जाऐगी फिर आप ऑनलाइन भुगतान करें पर क्लिक करे


Land Record Jharkhand


फिर i agree to terms & conditions पर टिक कर दे और भुगतान करें पर क्लिक कर दे 

Land Record Jharkhand

फिर आप इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा अपने जमीन की रसीद काट सकते है 

Land Record Jharkhand

बस आपको अपने इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना है और पेमेंट करना है इस के लिए आपके पास नेट बैंकिंग का id password होना चाहिए तभी आप ऑनलाइन भूमि का रसीद काट सकते है 
यह भी पढ़े : - jharkhand bhoomi jankari    
                 :- jharkhand road tax in hindi    

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Back to Top

Hindi Online Guide

पुस्तकालय

लोकप्रिय पोस्ट