Online Aadhar Card Correction In Hindi And Online
आज की पोस्ट उन लोगो के लिए है जिनकी आधार कार्ड में गलती हो गई है और उन को आधार कार्ड सुधार करना है दोस्तों आधार कार्ड एक बहुत ही सेफ ID Card साबित हुई है आधार कार्ड इतनी सेफ है की भारत सरकार ने कहा है की आप बैंक से पैसे निकलने के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है
दोस्तों ऐसे में आपका आधार कार्ड का सही होना बहुत ही जरुरी है आधार कार्ड आप ऑनलाइन भी सुधार करा सकते है या प्रज्ञा केन्द्र से भी सुधार कर सकते है आप प्रज्ञा केन्द्र जा कर पता कर सकते है की आधार कार्ड कैसे सुधार होगी पर आज हम जानेगे की ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे सुधार करना है तो चलिए जानते है की ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे सुधारे (online aadhar card correction)
Online Aadhar Card Correction
आधार कार्ड में नाम, पता ,उम्र, पिता/पति नाम , और मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए Google में the kisok - uidai.net.in टाइप करे और The Kisok - Uidai.Net.In पर क्लिक करे या आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है यहाँ आप Update Aadhaar Data पर क्लिक करे
क्लिक करने पर एक नई टैब ओपन होगी यहाँ निचे की तरफ आपको To Submit your update/correction request online please CLICK HERE पर क्लिक करना है
क्लिक करने पर एक नई टैब ओपन होगी यहाँ निचे की तरफ आपको To Submit your update/correction request online please CLICK HERE पर क्लिक करना है
क्लिक करने पर एक नई टैब ओपन होगी यहाँ आपको अपनी आधार कार्ड नंबर और Text Verification को डालना है और Send OTP पर क्लिक करना है क्लिक करने पर आपके Registered Mobile Number पर एक कोड आऐगा
उस कोड को Enter Received OTP पर डाले और Login पर क्लिक करे
उस कोड को Enter Received OTP पर डाले और Login पर क्लिक करे
यहाँ आप Name, Gender, DOB, Address, Mobile Number, Email Id जो भी सुधार करना है उस पर टिक लगा कर Submit पर क्लिक करे
यहाँ आप अपनी पूरी जानकारी इंग्लिश और हिन्दी में सही सही भरे हिन्दी में भरने में दिकत हो सकती आप घबराए नहीं आप हिन्दी बॉक्स पर इंग्लिश में टाइप करे पर अपनी भाषा में उदहारण : Name तो अपनी भाषा में Naam और एक बात आप Address सुधार कर रहे है तो आप अपने पिता /पति/पुत्री का नाम जरूर डाले नहीं तो Address तो सुधर जाऐगा पर पिता /पति का नाम नहीं आएगा तो address सुधारते समय यह ध्यान दीजियेगा S/O, D/O, W/O और Submit Update Request पर क्लिक करे
यहाँ आप I Confirm That पर टिक करे और Proceed पर क्लिक करे
यहाँ अपनी proof of address, proof of identity, proof of DOB की फाइल को अपलोड करना है JPG , JPEG , PDF , PNG इन में से कोई भी इमेज फाइल की साइज 2 mb से काम का होना चाहिए File Choose कर Submit पर क्लिक करे और फाइल अपलोड होने दे
फाइल अपलोड होने पर BPO Service Provider Selection में दो पॉइन्ट आऐगा दोनों में से किसी एक पर क्लिक कर Submit करदे आपको URN नंबर मिल जाऐगा उस URN नंबर से आप कुछ दिनों के बाद अपनी स्टेटस चेक कर सकते है आधार कार्ड अपडेट हुई है या नहीं अपडेट होने पर आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है स्टेटस सामझ नहीं आने पर आप 10,15 दिन के बाद आधार कार्ड डाउनलोड कर चेक करे
यह भी पढ़े : आधार कार्ड डाउनलोड
आधार कार्ड चेक ऑनलाइन
you can get the aadhaar car api from softcare infotech.
जवाब देंहटाएंPan Card Api |
Aadhaar card verification Api
AadharCard me sudhar
जवाब देंहटाएं