Digital Locker Registration
अगर आप अपने डाक्यूमेंट्स को ऑनलाइन सेव करने के लिए सोच रहे है तो आप डिजिटल लॉकर का इस्तेमाल कर सकते है यह एक ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स सेव करने का बेस्ट साइट है वैसे तो बहुत से क्लाउड लॉकर है पर उन सब में डिजिटल लॉकर सबसे अच्छा है और फ्री भी है आप डिजिटल लॉकर की एप्प भी डाउनलोड कर सकते है
Digital Locker
डिजिटल लॉकर में आप अपने स्कूल कॉलेज के डॉक्यूमेंट ऑफिस के डॉक्यूमेंट और अपने घर के डॉक्यूमेंट को अपलोड कर सकते है और अपने जरुरी फाइल को सेव कर सकते है डिजिटल लॉकर में आप की फाइल पूरी तरह से सेफ है
Digital Locker Create Account
डिजिटल लॉकर में अकाउंट बनाने के लिए आप गूगल में टाइप करे Digital Locker यहाँ आप को पहले नंबर पर डिजिटल लॉकर की साइट दिखेगी उस पर क्लिक करना है या आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है यहाँ आप सिंग उप पर क्लिक करे
यहाँ आप अपना मोबाइल नंबर डाले और कंटिन्यू पर क्लिक करे आप अपने मोबाइल नंबर के द्वारा डिजिटल लॉकर में सिंग उप हो सकते है
कंटिन्यू पर क्लिक करने पर आप के मोबाइल में एक कोड आऐगा उस कोड को डाल कर वेरीफाई पर क्लिक करना है
वेरीफाई पर क्लिक करने के बाद आप को अपने यूजर नाम और पासवर्ड डालना है इसी यूजर नाम और पासवर्ड से आप हर बार डिजिटल लॉकर में लॉगिन होंगे तो आप अपना यूजर नाम और पासवर्ड को अच्छे से और याद रहने वाली डाले
पासवर्ड आप को साधारण नहीं डालना है कुछ इस तरह डालना है उदाहरण : - Jharkhand100% या Ranchi@835216 इस तरह आप अपने पासवर्ड डाल सकते है
अब आपकी डिजिटल लॉकर में अकाउंट बन गया है यहाँ आप अपना आधार नंबर डाल सकते है या कंटिन्यू कर सकते है
कंटिन्यू पर क्लिक करने पर आप डिजिटल लॉकर के डैसबोर्ड में आ जाएगे यहाँ आप अपने स्कूल कॉलेजे ऑफिस घर के डॉक्यूमेंट सेव कर सकते है जब आप को जरूरत पड़े तो आप इससे प्रिन्ट कर ले
यह भी पढ़े: ऑनलाइन आधार कार्ड करेक्शन
आधार कार्ड चेक करना ऑनलाइन
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें