रविवार, 22 जनवरी 2017

ईमेल आई डी कैसे बनाये गूगल में 

ईमेल आई डी बनान कोई भरी काम नहीं है ईमेल उसे कहा जाता है जिसे संदेश भेजा  जाता या संदेश प्राप्त किया जाता है ईमेल से केवल संदेश ही नहीं और भी कुछ होता है जैसे संदेश प्राप्त करना, संदेश भेजना ,इमेज भेजना ,वेडियो ,डॉक्यूमेंट भेजना ,किसी साइट पर लॉग इन होना आदि 
कभी कभी आप जब किसी साइट पर जाते है तो वह साइट आप से ईमेल आई डी मांगता है ईमेल आई डी में  सिर्फ जीमेल आई डी ही नहीं और भी सर्विस है जहाँ आप  ईमेल आई डी बना सकते है जैसे Microsoft, yahoo,Google, आदि हम गूगल पर अकाउंट बनाते है 

सबसे पहले गूगल में Create Email Account Gmail टाइप करे यहाँ आप Create Your Google Account - Google Account  पर क्लिक करे 


email id google account



email id google account


अब आप को एक फ्रॉम मिलेगा उसे भर कर सबमिट करना है यहाँ आप को अपना नाम अपना ईमेल आई डी डालना है आप अपना आई डी डालते समय @Gmail.com न डालिये
ईमेल  आई डी में आप अपना नाम के साथ कुछ नंबर भी डाले जिससे एरर नहीं आइएगा  उदहारण - nuralam.123
अब आप अपना पासवर्ड डालिये और फिर एक बार डलिये पासवर्ड मजबूत बनिये उदहारण -  abc@123nuralam
बर्थडे डालिये उदहारण - 01/01/1995 
जेंडर Male/Female पुरुष / महिला  को चुने आप अगर पुरुष है तो Male को चुने अगर आप महिला है तो आप Female को चुने 
अब आप मोबाइल नंबर डालिये 
फिर नेचे  ईमेल एड्रेस पर आप की पुरानी आई डी पूछ रहा है अगर आप के पास नहीं है तो आप उसे खली छोड़ दे 
लोकेशन पर अपनी कन्ट्री को चुन ले और नेक्स्ट स्टेप पर क्लिक कर दे 



email id google account


email id google account




नेक्स्ट पर क्लिक करने पर एक पॉप उप ओपन होगी या मोबाइल पर मेसज कोड आएगा जेसे सबमिट करना है और मोबाइल वेरफिकेशन करना है 

email id google account

पॉप उप को निचे करना है और I AGREE पर क्लिक करना है 


email id google account

फिर आप को वेलकम का विंडो ओपन होगी 


email id google account


 आप का ईमेल आई डी बन गया है आप अपना आई डी याद कर ले और पासवर्ड भी अब आप जीमेल पर लॉगिन हो सकते है आपने आई डी और पासवर्ड से 



0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Back to Top

Hindi Online Guide

पुस्तकालय

लोकप्रिय पोस्ट